उसकी कीमत लगा सके इतना कोई अमीर नहीं
आर्यन चैप्टर 23
अब तक आपने पढ़ा रणधीर का आदमी जीनी को उठा लाता है और उसकी नीलामी करवाता है तभी वहां एक आवाज आती है
************************
अब आगे
तभी वहां एक आवाज गूंजती है "उसकी कीमत लगा सके यहां कोई इतना अमीर नहीं है"
उस आवाज को सुन जीनी अपनी आंखे बंद कर लेती है ,और उसकी आंखो से आंसू की एक धार उसके गालों पर लुढ़क जाति है
सबका ध्यान जब उस तरफ जाता है ,तो रणधीर उस शख्स को घूरते हुए कहता है "तो तुम लगाओगे इसकी कीमत"
वो आदमी रणधीर की बात सुन मुस्करा देता है और जीनी को देखते हुए कहता है
"जो अनमोल हो उसका मोल कोई नहीं चुका सकता"
रणधीर गुस्से में उसे घूरते हुए कहता है "तो तुम क्या यहां हमारा और तुम्हारा दोनो का समय बरबाद करने आए हो"
वो शख्स मुस्कुरा देता है और रणधीर को अपनी गुस्से भरी नजरों से घूरते हुए जीनी की तरफ अपनी उंगली से इशारा करते हुए कहता है
"वो....... सिर्फ मेरी है, और मेरे सिवा उसको कोई देखे मुझे ये भी गवारा नहीं"
रणधीर उस शख्स को देख थोड़ा घबरा जाता है, और उसे घूरते हुए कहता है "तुम कौन हो?"
वो शख्स जीनी की तरफ बढ़ते हुए कहता है
"मैं वो हूं जिसने तीन साल की उम्र से इसपर अपना अधिकार किया है, मैं वो हूं जिसने इसे इसके मां बाप का भी नहीं होने दिया,मैं वो हूं जिसे इसकी आंखो में आंसू की एक बूंद भी बर्दाश्त नहीं, और मैं वो हूं, जिसपर ये अपनी आंखे बंद करके विश्वास करती है"
रणधीर उसे घूरते हुए कहता है "तू.... तुम आरव खन्ना हो"
आर्यन एक तिरछी मुस्कान के साथ कहता है "क्या बात है ससुर सा बड़ी देर कर दी पहचानने में"
फिर वो जीनी को ऊपर से नीचे तक देखता है,फिर जीनी को गले लगा लेता है ,उसके गले लगाते ही जीनी की आंखों से आंसू बहने लगते हैं, वो खुद को आर्यन की बाहों में छुपा लेती है
उसे यूं रोता देख आर्यन की आंखे नम हो जाती हैं, आर्यन गुस्से में चीखता है "ससुरसा के सिवा यहां से अगर कोई भी बच के बाहर गया,तो मैं .........आर्यन खन्ना तुम्हे जिंदा नही छोडूंगा "
तभी वहां काले रंग के कपड़े पहने 5-6 लोग अंदर आते हैं ,और अंधादून गोलियां चलाने लगते हैं
रणधीर वहां से भागने लगता है तभी नील उसे पकड़ लेता है और आर्यन के पास ले आता है
आर्यन एक नजर जीनी को देखता है फिर रणधीर को घूरते हुए कहता है "बड़े भोले हैं आप ससुर सा"
फिर नील से कहता है "इन्हें पूरी इज्जत के साथ गाड़ी में डालो और ले चलो इन्हें वहां जिसके लिए इन्होंने ने मेरी जान को इतनी तकलीफ दी "
नील रणधीर को वहां से ले जाता है आर्यन एक नजर जीनी को देखता है फिर उसे अपनी गोद में उठा लेता है , जीनी उसके सीने में अपना मुंह छुपा लेती है
आर्यन उसे अपनी गोद में लिए हुए ही ,गाड़ी में बैठ जाता है
जीनी ने आर्यन की शर्ट कसके पकड़ी हुई थी , वो कांप रही थी और आर्यन उसका डर समझ रहा था, आर्यन उसे नॉर्मल करना चाहता था लेकिन कैसे उसे समझ नहीं आ रहा था
फिर कुछ सोच कर वो कार में लगा पार्टीशन ऑन कर देता है, और जीनी को झटके से सीट पर लिटा देता है और उसके ऊपर आ जाता है , और उसकी आंखो में देखते हुए कहता है "इतना डर, इतना डर किस बात का है तुम्हे मुझपे भरोसा नहीं है"
जीनी अपनी नम आंखों से उसे देखते हुए कहती है "वो लोग मुझे खरीद"
वो अपनी बात अधूरी छोड़ देती है और रोने लगती है..... आर्यन कुछ पल उसे देखता है
फिर किस करने लगता है , पहले तो जीनी शॉक होती है
फिर उसका साथ देने लगती है, जीनी का साथ पाकर आर्यन और रूडली किस करने लगता है, जब जीनी की सांसे उखड़ने लगती है, आर्यन उसके गले पर किस करने लगता है,
थोड़ी देर बाद गाड़ी एक हवेली के सामने रूकती है, गाड़ी के रुकते ही आर्यन भी रुक जाता है, उसका जीनी को छोड़ने का बिल्कुल मन नहीं था लेकिन फिर भी वो उसे छोड़ देता है.....
आर्यन उसके ऊपर से उठता है और अपने कपड़े ठीक करता है , और जीनी के बाल ठीक करके गाड़ी से बाहर आ जाता है ,
जीनी के लिए दरवाजा खोलता है तो जीनी भी बाहर आ जाती है, उसके बाहर आते ही आर्यन उसे गोद के उठा लेता है , और हवेली के अंदर ले आता है
आर्यन जीनी को उतरता है और उसके बाल ठीक करते हुए कहता है "जाओ चेंज करके आ जाओ "
जीनी हां में सिर हिला देती है और वहां से चली जाती है,
आर्यन नील को कॉल करता है तो नील वहां आता है आर्यन पूरी हवेली को ध्यान से देख रहा था , वो नील को देखता है और कहता है "हमारे ससूरसा कहां हैं?" नील थोड़ी देर खामोश रहता है फिर कहता है "सर ये हवेली, बड़ी अजीब सी है"
आर्यन उसे घूरते हुए कहता है "तुम्हारे कहने का क्या मतलब है"
नील थोड़ा परेशान होते हुए कहता है "पहली चीज यहां ज्यादातर कमरों ने तले लगे हुए हैं,एक दरवाज़ा है जिसपे पासवर्ड लगा है, लेकिन दरवाज़े के पीछे रौशनी है,शायद वहां लोग भी हैं"
आर्यन कुछ सोचता है फिर कहता है "उन्हें कहां रखा है"
नील ऊपर की तरफ इशारा करते हुए कहता है "वहां ऊपर एक गली है, उसमे लास्ट में एक कमरा है जहां हथियार हैं,शायद उसे लोगो को बंद करने और उन्हें सजा देने के लिए बनाया गया है"
आर्यन कुछ पल खामोश रहता है फिर कहता है "15 साल तक मैं इस हवेली में आता जाता रहा हूं लेकिन मुझे इतना सब नहीं मालूम नहीं, तुम एक काम करो इस हवेली की पूरी तरह तलाशी लो तब तक मैं ज़रा अपने ससुर सा से मिलकर आता हूं"
इतना कहकर आर्यन वहां से चला जाता है , और नील उसे जाते देख खुद से ही कहता है "ये आदमी और इसकी जिंदगी दोनो की रहस्य है"
क्या आर्यन कभी जान पाएगा की उसकी मां बाप जिंदा हैं? क्या सच में हवेली एक रहस्य है? क्या करेगा आर्यन रणधीर के साथ
जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी कहानी आर्यन इश्क की अनोखी दास्तान मिलते हैं अगले चैप्टर में तब तक के लिए बाय बाय
वानी
Varsha_Upadhyay
24-May-2023 07:16 AM
👏👌
Reply